CHO5A MAGAR BAHUT BADA - Hindi Me Jankari

Hindi Me Jankari

Power by sonu singh

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, 17 October 2016

CHO5A MAGAR BAHUT BADA


_*समोसे की दुकान*_

_एक बडी कंपनी के गेट के सामने एक प्रसिद्ध समोसे की दुकान थी। लंच टाइम मे अक्सर कंपनी के कर्मचारी वहा आकर समोसे खाया करते थे।_

_एक दिन कंपनी के एक मैनेजर समोसे खाते खाते समोसेवाले से मजाक के मूड मे आ गये।_

_मैनेजर साहब ने समोसेवाले से कहा, "यार गोपाल, तुम्हारी दुकान तुमने बहुत अच्छे से मेंटेन की है, लेकिन क्या तुम्हे नही लगता के तुम अपना समय और टॅलेंट समोसे बेचकर बर्बाद  कर रहे हो??? सोचो अगर तुम मेरी तरह इस कंपनी मे काम कर रहे होते तो आज कहा होते...हो सकता है शायद तुम भी आज मैनेजर होते मेरी तरह.."_

_इस बात पर समोसेवाले गोपाल ने बडा सोचा। और बोला  "सर ये मेरा काम अापके काम से कही बेहतर है।" १० साल पहले जब मै टोकरी मे समोसे बेचता था तभी आपकी जाॅब लगी थी।  तब मै महीना १ हजार रुपये कमाता था और आपकी पगार थी १० हजार।_
_इन १० सालो मे हम दोनो ने खूब मेहनत की।_
_आप सुपरवाइजर से मैनेजर बन गये। और मै टोकरी से इस प्रसिद्ध दुकान तक पहुँच गया।_
_आज आप महीना ५० हज़ार रूपये कमाते है और मै महीना २ लाख रूपये।_

_लेकीन इस बात के लिए मै मेरे काम को आपके काम से बेहतर नही कह रहा हूँ। ये तो मै बच्चो के कारण कह रहा हूँ।_

_जरा सोचिए सर मैने तो बहुत कम कमाई पर धंधा शुरू किया था। मगर मेरे बेटे को यह सब नही झेलना पडेगा।_
_मेरी दुकान मेरे बेटे को मिलेगी। मैने जिंदगी मे जो मेहनत की है, वो उसका लाभ मेरे बच्चे उठाएंगे। जबकी आपकी जिंदगी भर की मेहनत का लाभ आपके मालिक के बच्चे उठाएंगे।_
_अब आपके बेटे को आप डिरेक्टली अपनी पोस्ट पर तो नही बिठा सकते ना।_
_उसे भी आपकी ही तरह  ज़ीरो से शुरूआत करनी पडेगी..और अपने कार्यकाल के अंत मे वही पहुँच जाएगा जहा अभी आप हो।_
_जबकी मेरा बेटा बिजनेस को यहाँ से और आगे ले जाएगा।_
_और अपने कार्यकाल मे हम सबसे बहुत आगे निकल जाएगा।_

_अब आप ही बताइये किसका समय और टॅलेंट बर्बाद हो रहा है?_

_मैनेजर साहब ने समोसेवाले को २ समोसे के २० रुपये दिये और बिना कुछ बोले वहा से खिसक लिये।।_

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages